वक़्त बड़ा बलवान है।
मेरा भी वक़्त आएगा।
वक़्त का इंतज़ार करो।
वक़्त नहीं है।
और ऐसे हीं हज़ारों तरीक़े के वक़्त की कहानियाँ, और उन कहानियों से प्रभावित हमारा जीवन। सिर्फ़ इतना ही तो है ये जीवन, या ये जीवन ही तो है ये वक़्त।
वक़्त अच्छा तो जीवन छोटा, और वक़्त बुरा तो जीवन लंबा।
कट जाता है बस यूँ हीं कुछ पलों में ये वक़्त, या लगता है की घड़ी की सुइयाँ रुक सी गई है, ऐसे काटने को भी दौड़ता है ये वक़्त।
मैं एक दिन सो गया और वक़्त में जैसे खो गया।
जब जागा तो वक़्त जा चुका था। कुछ खोया और कुछ पा चुका था।
ये वक़्त का खेल मैं नहीं चाह के भी खेल रहा हूँ।
जीवन के तमाम सितम झेल रहा हूँ॥
मुझे तो बस इंतज़ार है उस वक़्त का।
जब एक रोशनी आयेगी और मुझे ले जाएगी॥ शायद वक़्त के उस पार, आख़िरी बार॥
–
विकाश